कक्षा 9 से बारह तक के छात्र छात्राओं के लिए 19 से खुलेंगा स्कूल-फादर फेलिक्स

कक्षा 9/10 को प्रथम पाली में.कक्षा 11/12 को द्वितीय पाली में

सुबह की पाली 9 से दोपहर बारह बजे तक और द्वितीय पाली 12/30 से 3/30 तक

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने बताया है की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के पठन पाठन के लिए विद्यालय मे 19 अक्टूबर प्रस्तावित है।कक्षा 9/10 की प्रथम पाली में एवं कक्षा 11/12 की द्वितीय पाली में कक्षाएं संचालित की जायेगी।
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जायेंगी।
द्वितीय पाली में कक्षा 11 वीं और 12 वीं के छात्र आएंगे।प्रत्येक कक्षा और अनुभाग से केवल 16 बच्चे ही आएंगे।

बगैर मास्क के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है।सर्दी खांसी बुखार वाले छात्र छात्राओं एवं शिक्षक को विद्यालय आने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
फादर फेलिक्स राज ने बताया की शासन से जारी गाईडलाईन का विद्यालय मे अक्षरशः पालन किया जायेगा।

About Post Author