शिवांग विजय के समर्थन में उतरे पूर्वांचल के चर्चित शिक्षाविद डाक्टर सानन्द, कहा डुमराँव के लिए शिवांग की जीत जरूरी है

बक्सर जनपद के डुमराँव विधानसभा क्षेत्र में राज परिवार से शिवांग विजय सिंह के मैदान में उतर जाने से यह सीट काफी हॉट सीट मानी जा रही है। इनके समर्थन में पूर्वांचल के मशहूर शिक्षाविद सह सत्यदेव ग्रुप्स ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डाक्टर सानन्द सिंह मैदान में उतर चुके है।डुमरांव के बडा बाग स्थित चुनाव कार्यालय पर डाक्टर सानन्द सिंह ने प्रत्याशी शिवांग विजय सिंह को मां कष्टहरणी की चुंदरी भेट कर उनके इस चुनावी समर में विजय श्री के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने महाराज चन्द्र विजय सिंह एवं शिवांग विजय से चुनाव के लिए आपस में चर्चा के पश्चात मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है यहाँ से उनको ऐसा उम्मीदवार मिला है। इस पूरे क्षेत्र के विकास में डुमराँव राजपरिवार का अतुलनीय योगदान रहा है। चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या रोजगार हो सभी क्षेत्र में इस परिवार ने जनता को आगे आकर सहयोग किया है।

यह क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि उनके सामने एक ऐसा शिक्षित ब्यवहार कुशल चेहरा भी खड़ा है जो अपने ऐश व आराम की जिन्दगी को छोड़ जनता के द्वार द्वार धूल फांकते हुए घूम रहा है।डाक्टर सानन्द ने कहा की शिवांग की यह जीत पूरे डुमराँव की जनता की जीत होगी और एक बार पुनः डुमराँव अपने ऐतिहासिक गौरव को खुद को प्राप्त करेगा।

उन्होंने डुमराँव की जनता से अपील किया कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप सभी इस चुनाव में जाति धर्म दल की भावनाओं का त्याग करते हुए शिवांग विजय सिंह को समर्थन दे। आपका यह समर्थन निश्चित रूप से डुमराँव को विकास के रास्ते पर लेकर जाएगा।

इस मौके पर डाक्टर सानन्द सिंह ने महाराज चन्द्र विजय सिंह के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क भी किया।इस मौके पर अम्बरीष पाठक. किसान नेता बासुदेव पाण्डेय.दिग्विजय उपाध्याय. राम जी गिरी.प्रशान्त सिंह सोनू समेत अन्य लोग भी शामिल रहे।

About Post Author