जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में 19 अक्टूबर से शिक्षण कार्य प्रारम्भ-राजेश राय

गाजीपुर जनपद के जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में एक आवश्यक बैठक प्रबन्धक राजेश राय की उपस्थिति में आयोजित की गयी।राजेश राय ने शासन की गाइडलाइंस के बारे में सभी को विस्तार से अवगत कराया।प्रबन्धक के द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष.कार्यालय. एवं शिक्षक कक्ष का निरिक्षण किया गया।कार्यालय को प्रबन्धक राजेश राय के द्वारा नया रूप दिया जा रहा है।इस बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर शिव चरण गौतम ने बताया है की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के पठन पाठन के लिए विद्यालय मे 19 अक्टूबर प्रस्तावित है।कक्षा 9/10 की प्रथम पाली में एवं कक्षा 11/12 की द्वितीय पाली में कक्षाएं संचालित की जायेगी।
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक आयोजित की जायेंगी।
द्वितीय पाली में कक्षा 11 वीं और 12 वीं के छात्र आएंगे।प्रत्येक कक्षा और अनुभाग से केवल 16 बच्चे ही आएंगे।
विद्यालय के मुख्य द्वार पर सेनेटाईजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की ब्यवस्था की गयी है।पूरे बिद्यालय के कमरों को सेनेटाईज किया जा रहा है।बगैर मास्क के विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
शासन से जारी गाईडलाईन का विद्यालय मे अक्षरशः पालन किया जायेगा।