जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधीनगर में भी भाव पूर्ण ढंग से याद किये गये बापू

गाजीपुर जनपद के जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधीनगर में गांधी जयन्ती पर प्रधानाचार्य डाक्टर शिव चरण गौतम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।डाक्टर गौतम एवं उपस्थित शिक्षक कर्मचारी गण के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।प्रधानाचार्य डाक्टर शिव चरण गौतम ने अपने संबोधन में कहा की हम सभी आज स्वतंत्र भारत में जी रहे है इसके लिए हमारे देश के महापुरूषों ने अथक प्रयास. लम्बा संघर्ष एवं कितने लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी।उनके संघर्षों एवं बलिदान का परिणाम है की हम लोग आजाद भारत में इस समय जी रहे है।उन्होंने कहा की महात्मा गांधी एक दर्शन है बिचार है और प्रेरणा के श्रोत एवं प्रकाश पुंज है।हम सभी को आप से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई किया गया एवं पौधारोपण किया गया।इस मौके पर मोती चन्द सिंह यादव.अवनीश प्रताप.जया राय.चुलबुल राय.जवाहर लाल कुशवाहा.मोहन राम.विजेन्द्र रावत.जनार्दन सिंह यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author