हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर में गांधी जयंती मनाया गया

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर में महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर सर्व प्रथम प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।उसके बाद महात्मा गांधी एवम शास्त्री जी के चित्र पर फादर फेलिक्स राज के द्वारा एवं उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

पूरे विद्यालय परिसर में आज के दिन विशेष रूप से
सफाई अभियान चलाया गया जिसमें प्रधानाचार्य. सभी शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।स्वच्छता अभियान के पश्चात विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपने संबोधन में फादर फेलिक्स राज ने कहा की महापुरुषों के चरित्र को हमें अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए।हम अगर उनके आदर्शों को अपनाते है तो यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।बापू को स्वच्छता बहुत पसन्द था इस लिए हमें भी अपने आस पास के स्थान पर स्वच्छता का सदैव ध्यान रखना चाहिए।

पौधारोपण कार्यक्रम में सभी शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण किया गया।प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने बताया की गांधी जयंती पर कक्षा 4 से कक्षा बारह तक के छात्र छात्राओं ने आनलाइन ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लिया।