भांवरकोल ब्लॉक के बसनिया श्रीपुर मुडेरा मार्ग पर दलित बस्ती के सामने लगभग 1 साल से लगा गंदा पानी

भांवरकोल ब्लॉक के बसनिया श्रीपुर मुडेरा मार्ग पर दलित बस्ती के सामने लगभग 1 साल से लगा गंदा पानी

लोग लगाते रहे शासन-प्रशासन के चक्कर लेकिन अभी तक नहीं हुआ कोई भी करवाई

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत बसनिया ग्राम सभा श्रीपुर मुड़ेरा रास्ते पर लगभग 1 साल से गंदा पानी का जमाव है।वहां के ग्रामीणों से वार्ता की तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि लगभग 1 साल से यहां सड़क पर पानी लगा हुआ है। हमारे घर की बेटी बहन जो भी लोग हैं इसी पानी के रास्ते अपना कार्य करते हैं और आते जाते हैं। उन्होंने बताया की जिलाधिकारी गाजीपुर को एवं एसडीएम मुहम्मदाबाद को कई बार पत्रक देने के बाद भी यहां पर कोई असर नहीं पड़ा।इसके साथ ही भांवरकोल वीडियो को भी इसके बारे मे जानकारी दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्य यहां पर नहीं हुआ।

 

अब गर्मी का मौसम आते ही यहां पर लगे गंदे पानी में मच्छर पैदा होंगे।गंदे जल के आस पास मक्खी बैठ कर हमारे घर के अंदर पहुंच रहीं है। इससे भी लोग परेशान हैं उन्हें कई तरह की बीमारियां उत्पन्न उत्पन्न हो रही है।पानी के सडन से आस पास काफी दुर्गंध का वातावरण है जो यहां रहने वाले लोगों का जीना दूभर कर दिया है।

इसी के पास में एक चर्चित विद्यालय भी है रेड रोज जिसके छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को भी आने जाने में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने जनपद के अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराने का प्रयास किया है।

About Post Author