सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में नई तकनीकी के माध्यम से नए परिवेश को देखते हुए शिक्षा दी जाती है

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में नई तकनीकी के माध्यम से नए परिवेश को देखते हुए शिक्षा दी जाती है
जनपद गाजीपुर में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल नन्हे बच्चों का शैक्षिक विकास के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्रभावी एवं मध्यम वर्ग के अभिभावकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहा हैI प्रकृति की सुरम्य गोद में स्थित इस विद्यालय में नई तकनीकी के माध्यम से नए परिवेश को देखते हुए शिक्षा दी जाती है I “कैसे करें” से ऊपर उठकर “किस -किस तरह से करें ” तथा “करके सीखने” पर आधारित शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाती हैI विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर जनपद गाजीपुर में छोटे मालवीय के नाम से प्रसिद्ध प्रोफेसर सानंद सिंह द्वारा 28 फरवरी 2020 को इस विद्यालय का आधारशिला रखा गया तथा हर वर्ग के अभिभावकों के नौनिहालों को नई तरह की शिक्षा प्रदान कर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया I यह विद्यालय की आधुनिक एवं वैज्ञानिक शिक्षण व्यवस्था भारत के विभिन्न प्रांतों से अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों तथा गाजीपुर बलिया बनारस आजमगढ़ आदि नजदीकी जनपदों से आए अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रभावी रूप से प्रस्तुत की जाती है I कम शुल्क मे अत्यधिक सुविधा एवं गुणवत्ता परक शिक्षा देना प्रोफेसर सानंद सिंह का लक्ष्य है और उनका दृढ़ निश्चय एवं दूरदर्शिता का परिणाम ही है जो विद्यालय अपने बाल्यकाल से गुजरते हुए दिनों दिन जनपद स्तर पर अहर्निश अग्रसर हो रहा है I
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी से वार्ता में उन्होंने बताया कि विद्यालय में सत्र 2023 -24 कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 तक के लिए नया प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है I अभिभावकों की अधिकतम संतुष्टि एवं विद्यार्थियों में उच्च कोटि का अनुशासन तथा गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है एवं जिम्मेदारी भी I उन्होंने ” होनहार बिरवा के होत चिकने पात ” जैसी सूक्ति का सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के मॉर्निंग असेंबली को सटीक उदाहरण बताते हुए कहा कि बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज चलाए जाते हैं I आर .ओ. वाटर का प्लांट उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए विद्यालय में ही उपलब्ध हैI 24 X 7 बिजली की उपलब्धता रहती है, छोटे विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन की सुविधा, जीपीएस सुविधा से युक्त यातायात की व्यवस्था, जूडो कराटे का निशुल्क अलग से क्लास जैसे तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं I भविष्य में और भी आकर्षक सुविधाएं एवं आधुनिकतम शिक्षा प्रदान करने के लिए व्यवस्था दी जाएंगी जैसे घुड़सवारी, आर्चरी, स्विमिंग पूल, माउंटेनियरिंग इत्यादि
इन सब के उपरांत उन्होंने बताया कि उनकी विद्यालय की शैक्षिक टीम एक अच्छा शैक्षिक परिणाम देने के लिए दृढ़ निश्चय है तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए सतत एवं समग्र रूप से समर्पित भी I