महाराजा सुहेलदेव के बताए हुए रास्ते पर चलकर हमें समाज को एकजुट करना-ओम प्रकाश राजभर

महाराजा सुहेलदेव के बताए हुए रास्ते पर चलकर हमें समाज को एकजुट करना-ओम प्रकाश राजभर
गाजीपुर।महाराजा सुहेलदेव की जयंती शुक्रवार को बद्धुपुर पोखरा स्थित हनुमान मंदिर पर मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक जहुराबाद ओमप्रकाश राजभर रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुसाफिर राजभर एवं संचालन आकाश राजभर ने किया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव के बताए हुए रास्ते पर चलकर हमें समाज को एकजुट करना है।वह उनके आदर्शों को पालन करेंगे हम आगे तभी बढ़ेंगे जब हम शिक्षित व संगठित व संघर्ष करेंगे जब हम सदन में अपने समाज के उत्थान की बात करते हैं तो हमारी समाज से चुनकर सदन में गए लोग हम पर हंसते हैं।उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी शराब बंद होना चाहिए राजभर को एसटी में शामिल करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक मैं संघर्ष करूंगा हमारे भी घर पर रेड पड़ी लेकिन कुछ भी नहीं मिला आने वाले समय में प्रदेश का मुखिया राजभर का बेटा बनेगा सत्ता के लोग अपनी बिरादरी को देखकर नौकरी दे रहे हैं।
इस मौके पर विधायक बेदी राम,पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर,सुनील सिंह, उमरावती सिंह,विनोद गुप्ता,लल्लन राजभर,विजय राजभर,सुभाष राम,सत्येंद्र सिंह,पूर्व राज्यमंत्री रामदुलार राजभर,पंकज दूबे,अतुल सिंह,मंडल कोऑर्डिनेटर बुझारत राजभर,लोकगीत गायक चंद्रहाश राजभर,सीता सावरी जौनपुरी ने स्वागत गीत व लोकगीत प्रस्तुत किया।