शाहनिन्द पीर बाबा का उर्स मेला हुआ संपन्न

शाहनिन्द पीर बाबा का उर्स मेला हुआ संपन्न
गाजीपुर। जनपद के नगर पालिका मुहम्मदाबाद अंतर्गत 3 फरवरी 23 को शाहनिन्दा में पीर बाबा का उर्स मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
बताया जाता है कि शाहनिन्द पीर बाबा का यह 723वां उर्स मेला है। इस अवसर पर पीर बाबा के मजार पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और बाबा के दर पर माथा टेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।उर्स मेले को लेकर मेले में काफी चहल-पहल रही। मेले की पूर्व संध्या पर कव्वाली का भी आयोजन हुआ ।3 फरवरी की सुबह लगभग 4:30 बजे सुबह गुसुल हुआ। 5 बजे सुबह फजर की नमाज के बाद कुरान खानी हुई ।इसके बाद बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने का कार्यक्रम हुआ। यह सिलसिला लगभग देर रात तक चलता रहा। इस उर्स पर दूर दराज से नागरिक आए हुए थे ।ग्रामीण क्षेत्र जैसे करीमुद्दीनपुर, ढोढाडीह, शाहबाज कुली ,फखनपुरा, सुरतापुर ,मुर्की व अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा ।यह कार्यक्रम देर रात तक चला ।देर रात तक नागरीक मेले का आनंद लेते रहे।