चोरी की बाईक एवं तमंचा के साथ चंदन गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद के बिरनो पुलिस के हाथ एक सफलता लगी है। मंगलवार की शाम को कहोतरी मोड़ के पास पुलिस ने चोरी की बाइक,तमंचा और दो कारतूस के साथ मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मदासपुर गांव के चंदन यादव को गिरफ्तार किया। बुधवार को आरोपित युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष शशिचन्द चौधरी ने बताया कि मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि एक शातिर चोर चोरी की बाइक से कहोतरी की तरफ जा रहा है। फौरी दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

About Post Author