15 हजार का इनामिया अभियुक्त अफरोज चढा गहमर पुलिस के हत्थे

गाजीपुर जनपद के गहमर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को काफी दिनों से फरार चल रहे 15 हजार के इनामिया अभियुक्त अफरोज उर्फ राजू पुत्र फिरोज निवासी चौखंडीमोड़ थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। अभियुक्त दिलदारनगर थाने के मुoअoसंo 69/19 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह के कड़े निर्देश के तहत पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में गहमर पुलिस भी तत्पर दिख रही है। अपराधियों की धर पकड़ अभियान में गहमर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल पटेल, कांस्टेबल जुगलेश दुबे व हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह ने यूबीआई चौराहा थाना गहमर के पास घेराबंदी कर फरार चल रहे अभियुक्त को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त अफरोज उर्फ राजू पुत्र फिरोज निवासी चौखंडीमोड़ थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

About Post Author