खाद्य एवं विपणन अधिकारी के पद पर हुआ नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव का चयन, शुभचिंतकों में हर्ष

गाजीपुर में वर्तमान में मुहम्मदाबाद के नायब तहसीलदार पद पर कार्यरत संदीप श्रीवास्तव ने घोषित पीसीएस के परिणाम में चयनित हो कर ज़िले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। संदीप श्रीवास्तव का चयन ज़िला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के पद पर हुआ है।संदीप मूलतः ग्राम लेढुका ज़िला जौनपुर के निवासी है । प्रारम्भिक शिक्षा जौनपुर से करने के उपरांत परास्नातक आपने IIIT-इलाहाबाद से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। अपनी अटूट लगन एवं मेहनत के बल पर संदीप ने मनचाहा मुक़ाम हासिल किया। संदीप श्रीवास्तव को मिली इस कामयाबी पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के प्रबंधक हर्ष राय , दिवाकर पांडेय , नारायण वर्मा , राजेश राय , मिंकू राय ,प्रिंस.विनोद शर्मा. पंकज राय आदि ने संदीप को बधाई एवं शुभकामनाए दी है।