बिरनो BDO प्रीति तिवारी बनी एसडीएम, लगा बधाईयों का तांता

गाजीपुर- यदि कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो लाख कठिनाइयां भी रास्ता नही रोक पाती! जी हां अपने जज्बे के दम पर ऐसा ही कर दिखाया बिरनो की खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने। बिरनो ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी अपनी मेहनत और लगन से 2018 बैच के पीसीएस परीक्षा में 27वां रैंक पाकर एसडीएम बन गई है।प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। प्रीति तिवारी की पढ़ाई बचपन से ही लखनऊ जैसे शहर में हुई है। यह हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई यच.ए.एल पब्लिक स्कूल लखनऊ तथा बी.ए. की पढ़ाई आई.टी. कॉलेज लखनऊ एवं एम.ए. की पढ़ाई इग्नू कॉलेज लखनऊ से हुआ है।प्रीति ने 2017 बैच पीसीएस की परीक्षा पास कर गाजीपुर के बिरनो ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के रूप में पहली पोस्टिंग हुई। प्रीति तिवारी के पिता शिवकुमार तिवारी है, जो लखनऊ के इंदिरा नगर कॉलोनी में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। प्रीति तिवारी की माता सरिता तिवारी एक गृहिणी है। इनके पिता लखनऊ में ही ऑटो पार्ट्स की एक बड़ी दुकान चलाते है , प्रीति की एक बहन और और भाई भी है, भाई शरद त्रिपाठी अपने पापा के बिजनेस में हाथ बटाते हैं। दूसरे नंबर की प्रीति तिवारी जो गाजीपुर जिले के बिरनो ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी है और अब 2018 बैच की 27 वां रैंक पाकर एसडीएम बनी है तथा उनकी छोटी बहन डॉ० प्रिया तिवारी एक डॉक्टर भी हैं। प्रीति तिवारी ने बताया कि बचपन से ही हमारे मां-बाप ने बड़े ही प्यार से हम भाई और बहनों को बड़ी लगन और मेहनत से पढ़ाने का काम किया तथा हम सबलोग ईमानदारी और मेहनत से पढ़ाई कर इस मुकाम को पाने का काम किया। हमारी इस सफलता का श्रेय माता-पिता का है। उनकी ही प्रयास से हम आज एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में दिखाई दे रही हूं।प्रीति तिवारी ने बिरनो विकासखण्ड के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

About Post Author