गाजीपुर में तैनात सहायक अभियंता की बेटी प्रतिष्ठा सिंह ने किया नाम रोशन, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर पद पर हुआ चयन

गाजीपुर। वर्षों से गाजीपुर में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ में सहायक अभियंता के पद पर तैनात इंद्रासन सिंह की पुत्री यूपीपीएससी 2018 की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए नाम रोशन किया है। सहायक अभियंता इन्द्रासन सिंह ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी प्रतिष्ठा सिंह यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्जाम में सफलता हासिल करते हुए कमर्शियल टैक्स ऑफिसर पद पर चयनित हुई है। मालूम हो कि प्रतिष्ठा सिंह की हाई स्कूल की शिक्षा गोरखपुर जबकि इंटरमीडिएट की शिक्षा वाराणसी से हासिल की गई है, वही ग्रेजुएशन उन्होंने लखनऊ से किया है। लखनऊ से ही बीटेक की डिग्री भी हासिल की। वर्तमान समय में वह दिल्ली से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हुई थी। कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद पर चयनित होते ही परिवार समेत शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। मालूम हो कि इंद्रासन सिंह पड़ोसी जनपद मऊ के चिरैयाकोट के रहने वाले हैं और लंबे अरसे से गाजीपुर में ही ड्यूटी पर तैनात रहे।प्रतिष्ठा सिंह यशवंत सिंह सदस्य बिधान परिषद की भतीजी है।प्रतिष्ठा सिंह को मिली इस शानदार सफलता पर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह.पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह.अशोक सिंह पप्पू. दिग्विजय उपाध्याय. विवेक सिंह सौरभ.कृष्णा यादव समेत ढेर सारे लोगों ने शुभकामनाएं दी है

About Post Author