अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर लगाम मेरी प्राथमिकता है-कृष्ण कुमार सिंह

गाजीपुर जनपद के थाना करीमुद्दीनपुर के नवागंतुक प्रभारी निरिक्षक कृष्ण कुमार सिंह से सोमवार को एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के प्रबंधक अब्दुल कादिर खान ने मुलाकात कर उन्हे क्षेत्र की जनता की तरफ से स्वागत करते हुवे शुभकामनाएं दी।

नवागंतुक प्रभारी निरिक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने 4 सितम्बर को करीमुद्दीनपुर थाने का पद भार ग्रहण कर लिया था।करीमुद्दीनपुर के निवर्तमान थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा रेवतीपुर कर दिया गया था।कृष्ण कुमार सिंह करीमुद्दीनपुर आने से पूर्व डी सी आर बी के प्रभारी रह चुके हैं।पूर्व में आप मुहम्मदाबाद कोतवाली एवम सुहवल में भी रह चुके है।आप मूलतः मिर्जापुर जनपद के निवासी है।आप वाराणसी से शिक्षा ग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की सर्विस ज्वाइन किये थे।पत्रकार विकास राय से प्रभारी निरिक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की क्षेत्र में अपराध की रोक थाम एवं अपराधीयों पर लगाम लगाते हुवे क्षेत्र में शांति ब्यवस्था एवं आम जन की सुरक्षा ही मेरी प्राथमिकता है।उन्होने कहा की क्षेत्र के हर पीडित एवं फरियादी की समस्या के निराकरण का मै हर संभव प्रयास करूंगा।क्षेत्र की जनता आवश्यकतानुसार मुझसे कभी भी मिल सकती है।उन्होने अपना मोबाइल नम्बर देते हुवे कहा की आवश्यकता पडने पर जनता मेरे नम्बर पर भी सम्पर्क कर के अपनी समस्या से मुझे अवगत करा सकती है।प्रभारी थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर 9454403453.