जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर अनिल कुमार सिंह निलंबित

गाजीपुर। आखिरकार डीपीआरओ के खिलाफ ग्राम प्रधानों द्वारा विरोध का तीखा स्वर रंग लाया। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप में डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। उन्हें निलंबन अवधि तक डीडी कार्यालय वाराणसी से सम्बद्ध करने का आदेश दिया गया है। इस कार्रवाई से ग्राम प्रधान संगठन में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव के प्रति आभार जताया, जिन्होंने डीपीआरओ के खिलाफ शासन को पत्र भेजा था, जिस पर डीपीआरओ के खिलाफ कार्रवाई हुई। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष भयंकर सिंह यादव, संजय राय मंटू तथा सुरेंद्र प्रताप सिंह चंचल ने इस कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डीपीआरओ पर कार्रवाई की गांज गिरना संगठन की जीत है।