हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर में शिक्षक दिवस पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।सर्वपल्ली डाक्टर राधा कृष्णन एवं मदर टेरेसा के चित्र पर फादर फेलिक्स राज द्वारा माल्यार्पण एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

तत्पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी जिसमें कुरान.गीता बायबिल से पाठ किया गया।धार्मिक अनुष्ठान के बाद अपने संबोधन में पल्ली पुरोहित हार्टमनपुर मिशन फादर सुशील ने शिक्षको से कहा की अध्यापक यह न समझे की अध्यापक बनने के पश्चात आपको आपका लक्ष्य प्राप्त हो गया।बल्कि नित्य प्रति विद्यार्थियों एवं समाज के प्रति कुछ और बेहतर करने का प्रयास करते रहे तभी समाज और राष्ट्र खुशहाली के साथ प्रगति के रास्ते पर आगे बढ पायेगा।मदर टेरेसा सिस्टर टेरेसा बनने के बाद एक परिधि के अन्दर न रहकर बाहर कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप समाज में मदर टेरेसा के रूप में समाज के गरीबों एवम अनाथो के लिए कुछ कर सकी।अगर उन्होंने अपनी सोच को बडा नहीं किया होता तो वह मदर टेरेसा नहीं बन पाती।

अपने संबोधन में फादर फेलिक्स राज ने सबके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।एवं शिक्षक के महत्व को समझाते हुवे इस दिवस पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।फेलिक्स राज ने कहा की शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है।शिक्षक से बडा शिल्पी कोइ और नहीं है।शिक्षक अपनी क्षमता से अबोध मस्तिष्क को शिक्षा एवं ज्ञान के प्रकाश से आलोकित कर उसे सभ्य शिक्षित एवं संस्कारवान बनाता है।प्रार्थना सभा के पश्चात शिक्षक सी डी जान के द्वारा सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया गया

।कार्यक्रम के पश्चात सभी शिक्षको की सहभागिता से विद्यालय परिसर में भोज का आयोजन किया गया जिसमें सब कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा तैयार किया गया।

इस अवसर पर फादर बाला स्वामी.फादर आकाश.प्रभाकर मणि त्रिपाठी. प्रेम कुमार. सत्य प्रकाश. उदय कुमार. अजीत कुमार. श्री राम.महात्मा प्रसाद. अरबिन्द कुमार. सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय. राकेश जोसफ.शुभनरायण यादव. इसरत अतिया.स्वर्ण लता.सिस्टर हेलेन।सिस्टर संजिता.गुड्डन चौबे.गीता.अरबिन्द राय.राजेश कुशवाहा. सन्तोस वर्मा.बिरेन्द्र यादव. पुर्णमासी राम अनिल कुमार.प्रेमशंकर. विशाल.निर्मल.निठाली. ओम प्रकाश. जय प्रकाश.समेत सभी शिक्षक.शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।