कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अलावलपुर में किया बेटर लाइफ फार्मिंग का उद्घाटन

गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद क्षेत्र के अलावलपुर में कृषक उत्पादन संगठन ‘जागृति किसान दुग्ध एंड अनाज प्रोड्यूसर कंपनी लि0’ के सेल पॉइंट सेंटर ‘बेटर लाइफ फार्मिंग’ का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा किया गया।

कृषि मंत्री ने फीता काट कर उद्घाटन करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा की कृषि क्षेत्र में उत्पादन से लेकर विपणन तक के सभी कार्य सामूहिक रूप से रणनीति बना कर करने से किसानों का आर्थिक उन्नयन होने के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा।
प्रदेश सरकार की कोशिश है कि किसानों को उनकी उपज की वाजिब कीमत मिले। इसके लिए उन्हें बाजार सुलभ हो। प्रदेश के योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए किसानों को अत्याधुनिक प्रणाली के संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। यह भी कोशिश है कि किसानों को अपनी उपज लेकर सुदूर बाजार न जाना पड़े बल्कि बाजार खुद किसानों तक पहुंचे।

अलावलपुर में शनिवार को कृषि क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायर के बेटर लाईफ फार्मिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह में श्री शाही बोल रहे थे। उन्होंने परंपरागत की जगह आधुनिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि किसानों का लाभ इसी में है। आज गाजीपुर सहित प्रदेश के जागरूक किसान आधुनिक खेती कर उन्नति की राह पर चल पड़े हैं। इसके लिए करीमुद्दीनपुर के जागरुक किसान पंकज राय का उन्होंने उदाहरण भी दिया। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दूबे ने योजनाबद्ध तरिके से आधुनिक खेती की बात कही। उनका कहना था कि किसानों को अपनी आय दोगुनी करने के लिए योजना बना कर आगे बढ़ना होगा। इस क्रम में उन्होंने जोताई, बुआई, सिंचाई वगैरह के लिए अनुदानित सरकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी।

समारोह में बेटर लाईफ फार्मिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद प्रकाश शाही ने बताया कि कंपनी का यह नवउद्घाटित सेंटर गाजीपुर का 15वां और प्रदेश का 100वां सेंटर है। जहां एक ही छत के नीचे किसानों को खाद, बीज, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी। यही नहीं बल्कि किसान इस सेंटर पर अपनी उपज भी वाजिब कीमत पर बेच सकेंगे।

प्रदेश की कृषि एवं आर्थिक उन्नति में एफपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका है। लघु एवं सीमांत किसानों को कम लागत में कृषि निवेशकों की व्यवस्था, नवीनतम तकनीक और उनकी आय में अभिवृद्धि करने के लिए कृषक उत्पादक संगठन एक सशक्त माध्यम है। इसीलिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विकास खंड स्तर पर कृषक उत्पादक संगठन के गठन करने का लक्ष्य रखा है।सेंटर के संचालक ओमप्रकाश राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र, बायर कंपनी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के हेड आनंद शाही,ओम प्रकाश राय , प्रगतिशील किसान राम कुमार राय,पंकज राय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

About Post Author