इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के गाजीपुर के विकास राय पत्रकार प्रदेश महासचिव व मऊ के आनन्द कुमार पत्रकार प्रदेश सचिव मनोनीत

लखनऊ। इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (IMA) के संयोजक नरेंद्र एम चतुर्वेदी, एसोसिएशन के संरक्षक पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय की संस्तुति पर आईएमए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने गाज़ीपुर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विकास राय को संगठन का प्रदेश महासचिव व मऊ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार आनन्द कुमार को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।
आईएमए प्रदेश महासचिव दिलीप गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया की विकास राय व आनन्द कुमार को संगठन के राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है आशा है पत्रकार हित में आपद्वय सदैव खड़े रहेगें।

पत्रकार साथियों को नए दायित्व की खबर मिलते हैं मऊ जनपद व गाजीपुर जनपद के पत्रकारों में हर्ष है। लोगों का कहना है संगठन ने विकास राय व आनंद कुमार को जो जिम्मेदारी सौंपी है आप दोनों संगठन को मजबूत बनाते हुए पत्रकारों के हक व हुकूक की लड़ाई मैं सदैव तत्पर रहेंगे। लोगों ने सोशल मीडिया पर फोन करके बधाई दी है।