पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डाक्टर ओपी सिंह ने कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया। रेवतीपुर थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह को नगसर का थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि मरदह प्रभारी निरीक्षक शरदचंद त्रिपाठी को विवेचना सेल, सुहवल में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल को मरदह का प्रभारी निरीक्षण बनाया है। इसके साथ ही भांवरकोल के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि शादियाबाद प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा को विवेचना सेल भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा को शादियाबाद का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी डीसीआरबी कृष्ण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर, पुलिस लाइन में तैनात शैलेश कुमार मिश्रा को भांवरकोल का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह को रेवतीपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा नगसर थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है।