पूर्व प्रधान बिजली यादव के परिजनों को सपा ने दी दो लाख की आर्थिक सहायता

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने स्वर्गीय बिजली यादव के बेटियों को बंगलूरू में पढाने की ली सम्पूर्ण जिम्मेदारी

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के शेखवलिया गांव निवासी पूर्व प्रधान व सपा नेता बिजली यादव की गत् 12 जनवरी को मार्निंग वाक करते समय हत्या कर दी गयी थी।सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को शीर्ष नेतृत्व की ओर से उपलब्ध कराये गये दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।इसके अलावा स्वर्गीय बिजली यादव की बडी बेटी जो बारहवीं की छात्रा है को उच्च शिक्षा के लिए अपने बंगलूरू स्थित शिक्षण संस्थान में पढाने की सहमति उनके परिवार से लिया।
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव. एम एल सी राम जतन राजभर. राष्ट्रीय सचिव रामहरी चौहान. प्रेम चन्द यादव आदि ने पीडित परिवार व आश्रित पत्नी मीना देवी से मिल कर सांत्वना देते हुवे समाजवादी पार्टी द्वारा दी गयी आर्थिक मदद 31 अगस्त को बैंक खाते में जमा पैसे की प्राप्ति रशीद को सौपा।
राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा की वायदे के मुताबिक मृतक बिजली यादव की बेटियों के पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी हमने ली है।जिसको पूरा करने के लिए मै समर्पित हूं।बडी बेटी को बारहवीं पास करने के बाद हमारे यहां बंगलूरू भेज दिजिएगा।साथ ही दूसरी बेटी जो इस समय 10 वीं कक्षा में है जब वह भी 12 वी पास कर लेती है तो उसके शिक्षा का भी पूरा खर्च मै उठाऊंगा।@विकास राय

About Post Author