बालक के अपरिपक्व मस्तिष्क को परिपक्व बनाने की क्षमता केवल शिक्षक में-हिमांशु राय

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में मनाया गया शिक्षक दिवस

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत गाँधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा एवं देश के प्रति उनके समर्पण को बहुत ही शानदार ढंग से याद किया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक हिमांशु राय एवं प्रबंधक हर्ष राय ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ डायरेक्टर एवं प्रबंधक के द्वारा केक काटा गया।

अपने संबोधन में हर्ष राय ने राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमें उनके विचारों और बताये मार्गों का अनुसरण करते हुए बच्चों के भविष्य एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता।कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं।शिक्षक ही हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

शिक्षक की बहुत बडी जिम्मेदारी है वह राष्ट्र के उत्थान के लिए अबोध बालक को अपनी शिक्षा के द्वारा बोध कराता है।अपरिपक्व मस्तिष्क को परिपक्व बनाने की कुशल क्षमता केवल शिक्षक के हाथ में है।

अपने संबोधन में प्रबंधक हर्ष राय ने कहा की हर वर्ष 5 सितंबर को हमारे निस्स्वार्थ शिक्षकों को उनके बहुमूल्य कार्य को सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधकृष्णन का जन्मदिन है जिन्होंने पूरे भारत में शिक्षकों को सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस के रुप में उनके जन्मदिन को मनाने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा की शिक्षक कुम्हार की भांति होता है जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को अपने सांचे के द्वारा मनमाफिक आकार देने में सक्षम है उसी प्रकार शिक्षक भी अबोध मस्तिष्क को अपने ज्ञान एवं मेहनत से परिपक्वता प्रदान करता है।

शिक्षक की मेहनत तब सफल हो जाती है जब उसके द्वारा शिक्षित किये गये छात्र आगे चलकर एक सभ्य.शिक्षित.संस्कारवान ब्यक्ति के रूप में राष्ट्र सेवा में लग जाते है।

सरज़ू राय मेमोरीयल पीजी कॉलेज एवं डालिम्स सनबीम गांधीनगर के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक-एक सर्टिफ़िकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेहा राय.विद्या वर्मा. रागिनी.निधि सिंह. काजल त्रिपाठी , मुकेश राय , नारायण वर्मा ,मिंकू राय, मोकिम अंसारी.राजेश राय , राम जी राय .यशपाल सिंह , प्रिया राय आदि शिक्षकों की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिवाकर पांडेय , विकास राय , अजय द्विवेदी , सुनील राय एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अमित राय के द्वारा किया गया।
