गोपाल राय गायक ने मां कष्टहरणी धाम में टेका मत्था

विश्व कल्याण के लिए मां कष्टहरणी से की प्रार्थना
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी धाम में भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध गायक अभिनेता गोपाल राय ने मत्था टेक कर सभी के कल्याण की कामना की।गोपाल राय ने कहा की मां कष्टहरणी की कृपा से बहुत जल्दी कोरोना का सफाया हो जायेगा।और सब कुछ पुनः सामान्य हो जायेगा।

मां कष्टहरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा गोपाल राय को मां की चुनरी भेंट की गयी।इस मौके पर कान्ता राय प्रधान उजियार. सुशील कुमार राय प्रवक्ता भाजपा किसान मोर्चा बिहार भी उपस्थित रहे।
