पाली हाउस पर पहुंच कर गोपाल राय गायक ने पंकज राय के प्रयास की सराहना की

आर्गेनिक ढंग से पैदा की गयी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए उत्तम

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पाली हाउस पर भोजपुरी जगत के चर्चित गायक गोपाल राय ने पहुंच कर पंकज राय को बधाई दी।

उन्होंने पंकज राय के साथ पाली हाउस एवं आर्गेनिक विधि की पूरी जानकारी प्राप्त की।पंकज राय ने इस मौके पर सभी को सहजन का पौधा भेंट किया।।इस मौके पर उजियार के लोकप्रिय प्रधान कान्ता राय.सुशील कुमार राय प्रवक्ता भाजपा किसान मोर्चा बिहार उपस्थित रहे।

About Post Author