स्कार्पियों लूटने वाले चढे नोनहरा पुलिस के शिकंजे में

विकास राय-गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना पुलिस को बुधवार की देर शाम बड़ी सफलता मिली। उसने सर्विलांस टीम की मदद से कादीपुर पेट्रोल पम्प के पास से पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट की स्कार्पियों के साथ ही मोबाइल, पिस्टल, तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। गुरुवार को पुलिस लाइन में एक प्रेसवार्ता में अभियुक्तों को पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे है। उन्होंने बताया कि बीते 21 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे नोनहरा क्षेत्र के तलिया मोड़ के पास स्कार्पियों लूट की वारदात हुई थी। पीड़ित महेशपुर मड़ुआडीह निवासी इंद्रजीत सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, अटवा मोड़ चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह एवं सर्विलांस प्रभारी विनीत राय के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने बुधवार की देर शाम करीब सवा सात बजे नोनहरा क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पम्प के आगे मंदिर के पास स्कार्पियों को पकड़ते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से लूट की स्कार्पियों के साथ ही सात मोबाइल, 720 रुपया नकदी, 32 बोर का एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस बरामद किया। पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम वाराणसी के मड़ुआडीह थाना के शिवदासपुर निवासी विशाल कुमार नटराज, बक्सर बिहार के थाना मुफ्सिल पांडेय पट्टी निवासी शुभम सिंह शाव, बक्सर के थाना ब्रह्मपुर चट्टी निवासी बिक्कू कुमार, मिर्जापुर के अदलहाट थाना के नरायनपुर निवासी अरविंद कुमार सिंह उर्फ राणा, वाराणसी मड़ुआडीह थाना के केयर एंड कैरियर बिंद बस्ती निवासी अनूप कुमार वर्मा बताया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 21 अगस्त को स्कार्पियों बुक कराकर विशाल और अरविंद वाराणसी से गाजीपुर के लिए चले। तलिया मोड़ पर पहुंचने पर अभियुक्त विशाल द्वारा लघुशंका करने के बहाने गाड़ी को रुकवाया। वाराणसी के मड़ुआडीह थाना के महेशपुर निवासी इंद्रजीत सिंह को धक्का देकर वाहन से नीचे गिरा दिया और वाहन लेकर फरार हो गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी राइसमिल पर रह रहे थे। मामला शांत होने पर पांचों अभियुक्त वाहन बेचने के लिए बिहार से मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद होते हुए मऊ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए लुटेरों के खिलाफ वाराणसी सहित जिले के कई थानो में अपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल मनोज वर्मा, कां. दिनेश सिंह, श्यामबाबू सरोज, सुनील कुमार यादव, अभिषेक शुक्ल, विकास सिंह, विनोद यादव, पंकज भाटिया, मनीष तिवारी, रोहित सिंह, हेड कांस्टेबल संजय पटेल, रामभवन, कांस्टेबल राणाप्रताप सिंह, कां. विनय यादव, कां. संजय प्रसाद, कां. अशुतोष और कां. रोहित चौहान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांचवे दिन ही लूटकांड का पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए आईजी ने 25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है।

About Post Author