विदेश में फंसे युवाओं के वापस आने के बाद प्रेसवार्ता कर सपा के राष्ट्रीय सचिव ने लगाया आरोप

विकास राय गाजीपुर-विदेश में फंसे लोगों को भारत लाने के नाम पर चलाए जा रहे वंदे भारत अभियान के नाम पर भारत सरकार घोटाला कर रही है।
इसका जीता जागता उदाहरण विदेश में फंसे मऊ के नौजवानों की घटना तमाम ट्वीट और अन्य सूचना देने के बाद भी विदेश में फंसे मऊ के युवाओं को लाने के लिए सरकार उनसे किराए की मांग की है। केंद्र सरकार पर यह आरोप सोमवार को पालिका कम्युनिटी हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने लगाया। राजीव राय ने कहा कि जुलाई माह में मलेशिया में कंपनी में बंधक बनाए गए युवकों ने भारत आने के लिए विभिन्न दलों के साथ-साथ सत्ता में काबिज भाजपा के नेता मंत्री और विधायकों से गुहार लगाया लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। बाद में वीडियो के माध्यम से उन्होंने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने मलेशिया में बंधक बनाए गए मऊ के युवाओं को घर लाने के लिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से लेकर भारत सरकार तक को ट्वीट और अन्य सूचनाएं दी.मंत्रालय ने माना की युवाओं के साथ धोखा हुआ है।लेकिन कोई मदद नहीं की। इसके बाद सरकार को पैसे देकर सभी युवाओं को सकुशल मलेशिया से मऊ लाया गया।राजीव राय ने कहा की सरकार द्वारा बंधक बनाए गए युवाओं से टिकट के पैसे मांगना सरकार द्वारा किए गए घोटाले को साफ-साफ दर्शाता है।
युवाओं ने किया राजीव राय का स्वागत
मलेशिया से महुआ युवाओं ने नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय का स्वागत किया इस दौरान मलेशिया से घर आने वाले मुंशी पुरा निवासी अरशद अली मोहम्मद तय्यब मोहम्मद असद अत्ताउल्लाह मोहम्मद अमजद जावा कसारा निवासी दुर्गेश राजभर युसूफ पुर कोपागंज निवासी राधेश्याम चन्द्रा मधुबन निवासी सुरेश शकरपुर निवासी सुनील सिंह चन्द्रा निवासी प्रेमचन्द मौजूद रहे। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव. पूर्व जिला अध्यक्ष शिवप्रताप यादव.सपा नेता राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।