वंदे भारत मिशन के नाम पर हो रहा घोटाला-राजीव राय

विदेश में फंसे युवाओं के वापस आने पर प्रेसवार्ता कर सपा के राष्ट्रीय सचिव ने लगाया आरोप

विकास राय-प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का केन्द्र सरकार का वंदे भारत मिशन एक छलावा है। यह मलेशिया में फंसे जिले के एक दर्जन युवाओं के अलावा प्रतापगढ़ और हरियाणा के एक युवक के मामले में सामने आ गया।जब मुझे इन युवकों की दयनीय हालत और उनके बंद होने के बारे में पता चला तो मलेशिया के भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने पर वहां से निराशाजनक सहयोग मिला। सबसे आश्चर्य की बात यह कि विदेश मंत्रालय ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में ही नहीं लिया विदेश मंत्री ने तो इस मसले पर कोई मदद ही नहीं कि. न कुछ बोला।ऐसे गैर जिम्मेदार विदेश मंत्री को तो इस्तीफा दे देना चाहिए।यह आरोप है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय का।वह सोमवार को नगरपालिका कम्युनिटी हाल में मीडिया से मुखातिब थे। जब मलेशिया में फंसे युवकों के बारे में पता चला तो उच्चायोग से संपर्क करने पर उसका जवाब था कि उन्हें टूरिस्ट वीजा पर लाया गया है और यह गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे हैं।पूरे वाकये को बताने पर की उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है और टूरिस्ट वीजा पर पहुंचा कर धोखा दिया गया है।अब वे चाइनीज कंपनी में बंधक हैं और अमानवीय यातनाएं झेल रहे हैं।उच्चायोग का जवाब था की उनसे कहिए वे संपर्क करें श्री राय ने कहा कि जो खुद बंधक बना है वह उनसे संपर्क कैसे कर सकता था।खैर मैने अपने संबंधो के आधार पर अपने एक मित्र को लगाकर किसी तरह से चोरी छिपे उन्हें वहां से निकलवाया। उच्चायोग पहुंचने पर उनके नाम पैसे नहीं थे भारत सरकार का विदेश मंत्रालय खामोश बैठा था।

About Post Author