इंटर हाउस सोलो सोंग कंपटीशन’ एवं ‘इंटर हाउस सोलो डांस कंपटीशन सम्पन्न

1 min read

इंटर हाउस सोलो सोंग कंपटीशन’ एवं ‘इंटर हाउस सोलो डांस कंपटीशन सम्पन्न

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरशिया, गाजीपुर में सी.सी.ए. कमेटी द्वारा ‘इंटर हाउस सोलो सोंग कंपटीशन’ एवं ‘इंटर हाउस सोलो डांस कंपटीशन 2022’ आयोजित किया गया I इस आयोजन की मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की निर्देशिका डॉ प्रीति सिंह रही तथा निर्णायक मंडल में गाजीपुर की लता दीदी के नाम से जानी जाने वाली श्रीमती माया नायर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी थे I

 

आयोजन का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह एवं मुख्य निर्णायक श्रीमती Jobs नायर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया I कार्यक्रम के क्रम में सबसे पहले सोलो सोंग कंपटीशन की प्रस्तुति हुई तत्पश्चात सोलो डांस कंपटीशन प्रस्तुत किया गया I निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किए गए विजेताओं का नाम निम्नलिखित हैं –
” इंटर हाउस एकल गीत प्रतियोगिता 2022″

सब जूनियर श्रेणी (कक्षा 1-3)

पहली रैंक – सरदार पटेल हाउस
अमरा शकील – कक्षा 3 बी
सौम्या सिंह – कक्षा 3 बी

दूसरा स्थान – अम्बेडकर हाउस
ऋषभ यादव – कक्षा प्रथम ए
अंशिका – कक्षा द्वितीय ए

तीसरा स्थान – विवेकानंद हाउस
छाया मिश्रा – कक्षा तीसरी बी
प्रतिज्ञा – कक्षा तीसरी ए

जूनियर श्रेणी (कक्षा 4-6)

प्रथम स्थान – विवेकानंद हाउस
अंकिता यादव. – कक्षा -6
समर्थ वर्मा. – कक्षा 5

दूसरा स्थान – कर्मवीर सदन
शालू – कक्षा 6ठी
श्रेया जायसवाल – कक्षा 5

तीसरी रैंक – सरदार पटेल हाउस
साहिल अनवर.- कक्षा 6
अनुष्का यादव – . कक्षा 5

वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 7-9)

पहली रैंक – अंबेडकर हाउस
निखत जमाल – कक्षा 9वीं
बिलाल खान – कक्षा। 9वीं

दूसरा रैंक। – विवेकानंद हाउस
कीर्ति जायसवाल – कक्षा 9वीं
शालू खान – कक्षा 9वीं

तीसरा स्थान – कर्मवीर सदन
अभिनव तिवारी – कक्षा 7वीं
अश्वित जायसवाल – कक्षा 7वीं”

इंटर हाउस एकल नृत्य प्रतियोगिता 2022

सब जूनियर श्रेणी (कक्षा 1-3)

प्रथम स्थान – विवेकानंद हाउस
कीर्ति यादव – कक्षा तीसरी ए
आकांक्षा पाल – कक्षा तीसरी ए

दूसरा स्थान – अम्बेडकर हाउस
मानसी उपाध्याय क्लास – 3rdA
फलक खान – कक्षा 3 बी

तीसरा स्थान – सरदार पटेल हाउस
नव्या यादव – कक्षा 2बी
सना प्रवीण – कक्षा 3 ए

जूनियर श्रेणी (कक्षा 4-6)

पहली रैंक – अंबेडकर हाउस
साक्षी यादव – कक्षा 6
पीयूष कुमार – कक्षा 5

दूसरा स्थान – सरदार पटेल हाउस
चंदनु तिवारी – कक्षा 4 ए
दिव्या कुशवाहा – छठी कक्षा

तीसरी रैंक – विवेकानंद हाउस
अर्पिता यादव – कक्षा 6
चांद खान – कक्षा 6

वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 7-9)

पहली रैंक – अंबेडकर हाउस
आयुषी राय – कक्षा 7वीं
निधि यादव – कक्षा 8

दूसरा रैंक – सरदार पटेल हाउस
रुचि गिरी – कक्षा 9वीं
पल्लवी पासवान – कक्षा 7वीं

तीसरा स्थान – कर्मवीर हाउस
फलक बानो – कक्षा 7वीं
अंजलि राजभर – कक्षा 9वीं


कार्यक्रम के दौरान सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक परम आदरणीय प्रोफेसर सानंद सिंह ने बच्चों को खूब आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिए I उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को बताया की सभी अभिभावक जो हम पर विश्वास करते हैं और अपने बच्चों को हमारी जिम्मेदारी पर छोड़ते हैं तो हमें उनके विश्वास को टूटने नहीं देना हैI हमें उनके विश्वास के लिए और उनके अधिकतम संतुष्टि के लिए कार्य करना है और यह निरंतर करते रहना है I विद्यालय प्रबंधन का भी भरसक प्रयास रहता है कि कम से कम खर्च में बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाए जिससे गरीब से गरीब परिवार के बच्चे उच्च कोटी की शिक्षा एवं गुणवत्ता परक शिक्षा का लाभ ले सकें Iमुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रीति सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद एवं अपना प्यार दी I उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को देखकर आत्म विभोर हो गई एवं गदगद मनसे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का एवं शिक्षकों की खूब प्रशंसा की और आगे इसी तरह से अच्छे अच्छे प्रयास करते रहने का सुझाव भी दिया I मुख्य निर्णायक के रूप में श्रीमती माया नायर ने प्रतिभागियों के समक्ष ‘यह तो सच है कि भगवान हैं ‘ एवं ‘कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं’ गानों को गाकर के तथा अपने आप को बच्चों के बीच पाकर के बहुत प्रसन्न हुई I बच्चों ने भी उनकी मधुर संगीत की प्रस्तुति सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और उन्हीं की तरह भविष्य में गाने की कला को बढ़ाने के लिए प्रेरित हुए I

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी जी ने मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह एवं श्रीमती माया नायर , सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय एवं सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी का हार्दिक आभार जताया साथ ही सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी अन्य प्रतिभागियों को एवं बच्चे जो प्रतियोगिता में भाग नहीं लिए थे उनको अग्रिम प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दिए Iअंत में सीसीए कमेटी में शिवांगी सिंह, प्रकाश सिंह द्वारा किए गए कठिन प्रयास ,सभी हाउस मास्टर एवं मिस्ट्रेसेस विष्णु दत्त, जानकी ,प्रकाश सिंह, प्रियंका सिंह, आशुतोष दुबे,लोवि काली, अवनीश राय और श्रेया राय को सफलतापूर्वक इंटर हाउस एक्टिविटी संपन्न कराने के लिए बधाई देते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किए I आयोजन का संचालन शिवांगी सिंह प्रकाश सिंह तथा छात्र प्रतिनिधि कंदर्प तिवारी एवं छात्रा प्रतिनिधि जागृति तिवारी ने किया I

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!