इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय वितरण का प्रबोधनी फाउंडेशन का अभियान अनवरत जारी ।

विकास राय गाजीपुर-विद्यापीठ ब्लाक के भिटारी और फुलवरिया गाव मे प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने गिलोय का किया नि:शुल्क वितरण।

आज प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वाधान मे प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व मे काशी विद्यापीठ ब्लाक के भिटारी एवं फुलवरिया गाव मे सैकडो लोगो को गिलोय का नि:शुल्क वितरण किया गया। विनय राय ने गिलोय के प्रयोग एवं गिलोय का पौधा लगाने हेतु जागरूकता फैलाने हेतु लोगो के घर घर जाकर अपील किये कि गिलोय का सेवन प्रतिरोधक क्षमता बढाने मे बहुत कारगर है, गिलोय का प्रयोग कर इम्यूनिटी सिस्टम बढाकर कोरोना से बचा जा सकता है ।

जगह जगह गिलोय के पौधे का लोगो को पहचान कराते हुये एवं लगाने हेतु वितरित करते हुये विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि गिलोय हमारे देश मे वरदान के रूप मे हर जगह सर्व व्याप्त है अर्थात हर जगह उपलब्ध है इसके उपयोग से लोग निरोग रह सकते हैं इसलिए अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इसका उपयोग कराने का हमारी संस्था प्रबोधिनी ने संकल्प लिया है। वितरण मे प्रमुख रूप से नीरज सिह, शिव कुमार गौढ, प्रदीप की सक्रिय सहभागिता रही।

About Post Author