करीमुद्दीनपुर ग्राम सभा में बुधवार से पेयजल की आपूर्ति ठप मचा हाहाकार

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक की सबसे बडी ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित जलनिगम जलनिगम के ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी के चलते तीन दिनों से ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस गये हैं। लोग किसी तरह हैंडपंप आदि से पेयजल की व्यवस्था कर अपनी जरुरत को पूरा कर रहे हैं।

बुधवार को सुबह से ही इस टंकी से आपूर्ति ठप है। विभागीय कर्मियों ने पहले नलकूप का स्टार्टर,उसके बाद मोटर की खराबी होना बताया।शुक्रवार की रात में जब मैकेनिक के द्वारा इन मशीनों की जांच की गयी तो पता चला कि दोनों पूरी तरह ठीक है।

ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते केवल दो फेज की आपूर्ति हो पा रही है। अब दूसरा ट्रांसफार्मर बदलने पर ही आपूर्ति संभव है। अगर ट्रांसफार्मर को जल्दी नहीं बदला गया तो ग्रामीणों के लिए पेय जल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी।ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

About Post Author