कोरोना से बचाव एवं इम्यूनटी सिस्टम बढाने के लिये गिलोय का प्रयोग सबसे उपयोगी औषधि- विनय राय

विकास राय गाजीपुर-फुलवरिया एवं लहरतारा मे प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने किया सैकडो किलो गिलोय का नि:शुल्क वितरण ।

कोरोना से बचाव एवं इम्यूनटी सिस्टम बढाने के लिये गिलोय का प्रयोग सबसे उपयोगी औषधि- विनय रायप्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वाधान मे प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय ” मुन्ना” के नेतृत्व मे फुलवरिया एवं लहरतारा क्षेत्र मे सैकडो किलो गिलोय का तना नि:शुल्क वितरित किया गया । प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप से बचने हेतु गिलोय सबसे कारगर औषधि है जो हर जगह सर्वसुलभ है , गिलोय की पहचान एवं इसकी उपयोगिता के प्रति जागरूकता फैलाना वर्तमान समय का सबसे आवश्यक एवं पुनीत कार्य है, लोगो को गिलोय के काढे की उपयोगिता हेतु विस्तार से बताया गया । वितरण अभियान मे प्रमुख रूप से मो. अकरम, भागवत सिह ने सहयोग किया ।

About Post Author