विनायक प्रोडक्ट लट्ठूडीह के संस्थापक स्व० मनोज राय की बारहवीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह दुबिहां मोड स्थित मुहम्मदाबाद चितबडागांव मार्ग पर स्थित विनायक प्रोडक्ट पर इसके संस्थापक स्व मनोज कुमार राय उर्फ बाल्मिकी राय के बारहवीं पुण्यतिथि पर उन्हें बडी ही श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।21 जुलाई 1967 और पुण्यतिथि भी 21 जुलाई 2008 है।इसे भी लोग एक अद्भुत संयोग मानते है

।उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।लोगों ने प्रमुख समाजसेवी मनोज राय के साथ ब्यतीत किये उन पलों को याद किया और कहा की आप आज भी हम लोगों के दिल और दिमाग में सदैव मौजूद रहते है।

बिनायक प्रोडक्ट के प्रोपराइटर दिनेश राय गुड्डू ने कहा की आपके आशिर्वाद से ही बिनायक प्रोडक्ट क्षेत्र में अपनी पहचान और विश्वसनीयता बनाये रखने में सफल है।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर. डाक्टर रजनीश राय.अब्दुल कादिर खान प्रबंधक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द.

शिव कुमार राय आइ टी आइ करीमुद्दीनपुर के प्रबंधक सुधाकर राय,श्याम बहादुर राय,शिब्बू मिश्रा, प्रताप नारायण मिश्रा, अनिल राय साधू जी,अवनीश राय,अनिल राय,अरबिंद कश्यप,अक्षय कनौजिया, पप्पू सिंह,जयशंकर राय,ब्रजभूषण राय,राजेश कुशवाहा.सुभाष कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा.सुलेमान, जहांगीर, अशोक, शहीद, बडक मिश्रा, मिथिलेश राय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी के द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया गया।सभी आगन्तुको के प्रति आभार दिनेश राय गुड्डू के द्वारा ब्यक्त किया गया।

About Post Author