सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में बी.फार्मा-डी.फार्मा, पालिटेक्निक समेत कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर में पॉलिटेक्निक बी.फार्मा-डी.फार्मा समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने कहा कि समय कम है इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र ही अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें। हमारा संस्थान ऑनलाइन शिक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रवेश के तुरंत बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए कार्यालय अवधि में संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही डॉ0 सानंद सिंह ने बताया कि शहीद परिवारों से जुड़े अभ्यर्थियों एवं गरीब अभ्यर्थियों के लिए हमारे संस्थान में विशेष व्यवस्था की गई है।

About Post Author