मुंबई पुलिस हुई अब और आधुनिक, अब इलेक्ट्रॉनिक सेगवे से करेगी पेट्रोलिंग

विकास राय-कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुंबई पुलिस की आधुनिकीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस को गश्ती के लिए 50 सेगवे आवंटित किए हैं। सेल्फ बैलेंस्ड वाले इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल पुलिस द्वारा अलग-अलग और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तुरंत और आसानी से पहुंचने के लिए किया जाएगा। गृह मंत्री के मुताबिक शुरुआत में 10 सेगवे वर्ली और पांच सेगवे नरीमन पॉइंट पर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा बांद्रा, जूहु और वर्सोवा में भी इनकी तैनाती पर विचार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस दो पहिए के ऑटोमैटिक स्कूटर की मदद से पुलिसकर्मी भीड़ वाले इलाकों में गश्त करेंगे, उनके मास्क पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगा होगा जिसके जरिए वे पब्लिक से बात कर सकेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सुरक्षा के साथ-साथ वे सोशल डिस्टेंसिंग की भी निगरानी करेंगे और लोगों को इस मामले में जागरूक भी करेंगे।