डा0 सानन्द सिंह ने की अपील- आइए हम सभी मिलकर धरती को बनाएं खूबसूरत हरा-भरा

विकास राय-विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण की अपील करते हुए सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ0सानंद सिंह ने कहा कि 5 जून की तारीख दो अर्थों में महत्वपूर्ण है। अगर वैश्विक दृष्टि से देखा जाए तो 5 जून को पृथ्वी दिवस पर्यावरण दिवस के रूप में पूरी दुनिया मनाती है। मानवता की रक्षा के लिए केवल यही एक उपाय बचा है।जब हम हरियाली के रास्तों से पौधारोपण करें. जल का संचयन करें .प्राकृतिक संपदाओं का दोहन कम से कम करें . किसी भी स्थिति में प्राकृतिक स्वरूप नदियों का, बांधों का समुद्र का पहाड़ों का पेड़ों का जंगलों का या प्रकृति प्रदत संसाधनों का विनाश ना होने पाए.अगर प्राकृतिक संसाधन नष्ट होंगे तो मानवता की रक्षा कोई नहीं कर पाएगा मनुष्य नहीं बचेगा। आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने यह पूरी दुनिया को एहसास करा दिया है कि बिना प्रकृति के साथ रहे हम अपनी रक्षा कर सकने में विफल हुए हैं।आज मनुष्य घरों में कैद हो चुका है और प्रकृति पूरी तरह से अपनी बुनावट में खिलखिला करके मुस्कुरा रही है।उसे हम पेड़ों से महसूस कर सकते हैं.उसे हम नदियों से महसूस कर सकते।इसके लिए भी हम लोगों ने सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर की ओर से कार्यक्रम बनाएं है। भारत की आजादी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में लड़ी गई थी 5 जून को समग्र क्रांति का नारा दिया था।तब से लेकर आज तक भारत में हम लगातार अपनी संसदीय शासन प्रणाली की रक्षा करते हैं और लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोगों का सम्मान करते हैं। आज भारत में श्रमिक अपने जीवन पर खतरा महसूस कर रहा है. मजदूर किसान बेबस और लाचार एवं असहाय है. सड़कों पर जिस तरह से कोरोना की महामारी के बाद बड़े-बड़े महानगरों को छोड़कर के मजदूर अपने घरों की ओर लौटे है। उसे लगने लगा है कि मनुष्य के ऊपर एक बड़ा संकट है। डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की कम से कम गरीब आदमी की रक्षा होनी चाहिए. हम सभी ने इसके लिए भी अपने जीवन में कार्यक्रम बनाए हैं कि 5 जून समग्र क्रांति के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज किए हुए क्रांति की तारीख को हम अमर और अजर बनाएंगे। सत्यदेव कालेजेज के परिसर मे 500 पौधों का रोपण शाम को 5:00 बजे तक कर दिया गया।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की दृष्टि से सभी तरह के पठन-पाठन और एक तरफ से उन सारे परिसरों को बंद कर दिया गया है जहां लोग मिलते हैं और अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होती है। यह संयोग है और हम सब का सौभाग्य है कि गाजीपुर जनपद का बेहतरीन शिक्षण संस्थान सदैव अपनी उच्च शिक्षा माध्यमिक शिक्षा प्राथमिक शिक्षा से लेकर के चिकित्सकीय और तकनीकी शिक्षा के लिए पूरे पूर्वांचल में जाना जाता है।इस समय उसके परिसर में एक नए तरह के कार्यक्रमों का प्रयोग चल रहा है। सदैव गाजीपुर से जुड़े हुए सभी सहयोगीयों के द्वारा अभियान चलाकर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है l

विश्व पर्यावरण दिवस और समग्र क्रांति दिवस 5 जून को हम सभी ने लाचार और बेबस लोगों के घरों तक पहुंचने की कोशिश की है और हम आप से भी आग्रह करते हैं कि जो अभियान सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज गाजीपुर की ओर से चलाया जा रहा है जनपद के अन्य शिक्षण संस्थानों को भी वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम और जल संचयन का कार्यक्रम कराना चाहिए और अपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और पर्यावरण की दृष्टि से सुंदर बनाने की कोशिश होनी चाहिए। नदियों को प्रदूषण से बचाएंगे. लोगों का सहयोग करेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चिंतन और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चिंतन से हम लोकतंत्र को मजबूत करेंगे.आज के दिन बारिश अपना काम कर रही है लेकिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार चलता रहा। हमारे संकल्प आज के दिन लोकनायक को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है वह पृथ्वी के आंदोलन से जुड़ा हुआ है और लगातार प्रयास किया। इस क्रम में हमने भारत के 13 प्रांतों की यात्राएं की हैं जिसमें 7000 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी हुई है.और इसी कार्यक्रम में शहीद सम्मान पद यात्रा के साथ चरण पूरे हो चुके हैं।जब वातावरण देश का ठीक होगा और हम पुनः अपने पूर्व के अवसरों की तरफ लौटेंगे तो यह कार्यक्रम चलाए जाएंगे। आज के दिन इस आग्रह के साथ कि हम सभी मिलकर के अपनी धरती को आइए खूबसूरत बनाए हरा भरा बनाए।

About Post Author