किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील राय को मिली नई जिम्मेदारी, नए संगठन के प्रदेश मंत्री का मिला दायित्व ..
विकास राय गाजीपुर-सुशील कुमार राय को यह जिम्मेदारी सौंपे पर जाने के बाद यह उम्मीद है कि वह पूरे मनोयोग से अभियान की नीति एवं उद्देश्यों का पालन करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे एवं अभियान के कार्यों को सिद्ध करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे.

- प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के बनाए गए प्रदेश मंत्री
- साथियों ने जताया हर्ष, प्रेषित की ढेरों शुभकामनाएं
- बक्सर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील कुमार राय को बिहार प्रदेश प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान का प्रदेश मंत्री बनाया गया है. प्रदेश महामंत्री कैप्टन जयशंकर जाने इस आशय का पत्र जारी करते हुए कहा है कि सुशील कुमार राय को यह जिम्मेदारी सौंपे पर जाने के बाद यह उम्मीद है कि वह पूरे मनोयोग से अभियान की नीति एवं उद्देश्यों का पालन करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे एवं अभियान के कार्यों को सिद्ध करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे.
उन्होंने सुशील कुमार राय को शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा है कि वह ऐसा कोई कार्य या घोषणा नहीं करेंगे जिससे संगठन की छवि एवं संगठन के कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचे. सुशील कुमार राय को नई जिम्मेदारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा उनके साथियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.