गाजीपुर पुलिसकर्मियों ने ऐसे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस


विकास राय-गाजीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर कोतवाली परिसर में कोतवाल धनंजय मिश्र के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। कई दर्जन विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोपित करते हुए शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने कहा कि पर्यावरण ही जीवन का मूल आधार है, हर व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील भी की। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने गुलदस्ता भेंट कर शहर कोतवाल धनंजय मिश्र को बधाई भी दी। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न थानों-चौकियों में भी पौधारोपण का कार्य जनपद पुलिस द्वारा किया गया।

About Post Author