मानव के पूरे जीवनकाल में वृक्ष हमेशा सेवा करते रहते हैं: फादर गुरू संतराज

विकास राय-गाजीपुर जनपद के सेण्ट जान्स स्कूल के परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य फादर गुरू संतराज की उपस्थिति में पूर्व छात्रों एवं स्टाफ के द्वारा ढिठोरी.नीम एवं चितवन के पचास पौधे लगाये गये।इस मौके पर फादर गुरू ने कहा की
मानव के पूरे जीवनकाल में वृक्ष हमेशा अपनी सेवा देते है।वृक्षों का महत्व मानव के जीवन में बहुत ज्यादा है। मानव के पूरे जीवन काल में वृक्ष हमेशा सेवा करते रहते हैं, चाहे यह सेवा शुद्ध हवा देने के रूप में हो या फिर पेड़ों के किसी अन्य उत्पाद के रूप में ही क्यों न हो। वृक्षों में औषधीय गुण होने के कारण कई अवसरों पर पेड़ मानव के लिए जीवनदायी भी सिद्ध होते है। हमें पेड़ों की समर्पण की भावना से सीख लेनी चाहिए। वृक्षों की इस समर्पण की भावना का समझते हुए मानव का भी कर्तव्य बनता है कि वह उनकी अच्छी तरह से देखभाल करे। हमें वृक्षों को नहीं काटना चाहिए चूंकि इससे पर्यावरण संरक्षण को हानि पहुंचती है। प्रत्येक मनुष्य का फर्ज है वह पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दें तथा पर्यावरण को बचाने के संदर्भ में पहल कर दूसरों को भी प्रेरित करे।
