प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा हम करें प्रकृति हमारी सुरक्षा स्वयं करेगी – फादर पी विक्टर

विकास राय-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।प्राकृतिक संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए फादर ने अपना जीवन ही अर्पित कर दिया है।फादर हर वर्ष लाखों वृक्ष लगाते हैं ।फादर विक्टर बच्चों एवं अभिभावकों को उपहार स्वरूप पौधे ही देते हैं।बनारस एवं गाजीपुर जनपद में आपने लाखों पेड़ लगवाए जिसके कारण आपको काशी रत्न एवं उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से विभूषित किया गया।पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता लाने के लिए फादर यह कार्य अत्यंत ही प्रशंसनीय है।फादर का कहना है कि प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा हम करें हमारी सुरक्षा प्रकृति स्वयं करेगी।प्रकृति का दोहन होना चाहिए शोषण नहीं।शोषण करने से प्रकृति का विनाशकारी रूप सामने आता है।प्रकृति से निकटता से सुख मिलेगा और दूरी से दुख।पर्यावरण शुद्धि के लिए वृक्षों की महती आवश्यकता है।मानव ईश्वर की अनुपम कृति है इसलिए पर्यावरण संरक्षण एंव वृक्षारोपण की जिम्मेदारी मनुष्य की ही है।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेंटजॉन्स विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव,जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा वितरण करते फादर विक्टर

About Post Author