विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को आप सभी हर हालत में पौधारोपण अवश्य करें-हिमांशु सिंह

विकास राय-चन्द्र शेखर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने पर्यावरण दिवस के बारे में जानकारी देते हुवे कहा की पर्यवारण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूक बने और और पर्यावरण की सुरक्षा में सभी अपना योगदान दे।जैसा की हम सभी जानते है की यह धरती हम इंसानों के रहने के लिए सबसे अनुकूल वातावरण प्रदान करती है,

लेकिन बढ़ते प्रदुषण, पेड़ो की अंधाधुंध कटाई और प्राकृतिक असंतुलन से इस धरती पर अनेक प्राकृतिक आपदाए देखने को मिल रही है इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है की इस धरती के पर्यावरण की सुरक्षा में हर सम्भव तरीके से अपना योगदान जरुर करे ताकि हमारी धरती रहने योग्य सुरक्षित रहे।
हिमांशु सिंह ने लोगों से अपील किया है की इस पर्यावरण दिवस पर हर हालत में पौधारोपण करें।आपका प्रयास महत्वपूर्ण है संख्या नहीं।यह केवल शासन प्रशासन एवं कुछ लोगों की ही नहीं यह भारत के हर ब्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है की हम ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर उसकी देखभाल करें. पेंडो की सुरक्षा करें.लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें।बृक्षों के बारे में हमारे धार्मिक ग्रंथों मे एक बृक्ष दस पुत्र समाना कहा गया है।हम अपने आने वाली पिढियों के लिए मकान.जमीन जायदाद बनाने पर ध्यान देते है लेकिन यह नहीं सोचते की बढते प्रदूषण में आने वाली पीढियां कैसे स्वस्थ रह पायेंगी।चन्द्र शेखर फाउंडेशन आप सभी से यह अपील कर रहा है की आप अपने हर कार्यक्रम में पौधारोपण को भी शामिल करें।अभी भी समय है अगर हम अभी भी सचेत नहीं हुवे तो आने वाला समय बहुत भयावह होगा।आप सभी 5 जून को निश्चित रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण करेंगे।दस पौधो का रोपण करने वाले ब्यक्ति एवं संस्था को चन्द्र शेखर फाउंडेशन सम्मानित करते हुवे खुद भी गौरवान्वित महसूस करेगा।
आपका अपना-हिमांशु सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष
चन्द्र शेखर फाउण्डेशन

About Post Author