विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को 10 पौधारोपण करने वाले को चन्द्र शेखर फाउण्डेशन करेगा सम्मानित-हिमांशु सिंह

विकास राय-चन्द्र शेखर फाउण्डेशन के द्वारा सभी देश वासियों से पर्यावरण दिवस को सार्थक करने के लिए आप सभी से आग्रहपूर्ण निवेदन किया गया है कि आप जिस भी जिले में जिस भी प्रदेश में है जिस भी मोहल्ले व जिस भी गांव में है वही 5 तारीख को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर कम से कम 2 पौधा लगाकर फोटो भेजने की कृपा करें । जो भी सम्मानित व्यक्ति 10 पौधा लगाएगा उस महान व्यक्ति को चन्द्रशेखर फाउंडेशन राष्ट्रीय पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित करेगा। हिमांशु सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर फाउंडेशन संस्थापक/सचिव बाबू प्रसिद्ध नारायण सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट 8400081631 🙏🌱🌱🌱🌴🌳🌹चन्द्रशेखर फाउंडेशन ने यह ठाना है पर्यावरण को बचाना है 🌱🌱🌱🌴🌳🙏👍🌹

About Post Author