इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने वितरित किया आयुर्वेदिक काढ़ा

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए किया गया आयुर्वेदिक काढे का वितरण

विकास राय –गाजीपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में जारी लॉक डाउन के 5 वें चरण में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाकर तथा स्वच्छता अपनाकर इस महामारी को हराने में जुट गये है। इस महामारी से बचने के लिए शरीर की इम्यूनिटी.प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह ने अपने क्षेत्र सेवराई, दिलदारनगर, जमानियाँ में विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइडलाइन के अनुसार आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया।

उन्होंने आयुर्वेदिक काढ़ा पीने की सलाह देते हुये कहा कि काढ़ा का प्रतिदिन सेवन करने से इस वायरस से लड़ने की शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी जिससे हम इस महामारी को हरा सकते है। इस विषम परिस्थिति में हम सभी को धैर्य के साथ काम करने की जरूरत है। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले तथा स्वच्छता का पूरा ख्याल रखे। मैं अपने जिले व क्षेत्र के लोगो को इस महामारी से बचाने हेतु जो हो सके, हर सम्भव प्रयास करते रहूंगा। किसी को कोई तकलीफ नही होने दिया जाएगा। इस महामारी में उन्होंने 25 मार्च से लेकर लॉक डाउन के पांचवे चरण तक प्रत्येक दिन क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो को राशन, दवा, माक्स, साबुन ,फल, सैनिटाइजर, सब्जी सहित हर तरह से राहत सामग्री पहुचाया है।
उक्त मौके पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह, अनिल यादव, राकेश उपाध्याय, लक्ष्मण शर्मा, अजित गुप्ता, उमेश वर्मा, सोना गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

About Post Author