सेमरा मे कटान क्षेत्र मे किये जा रहे बोल्डर कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

विकास राय गाजीपुर-आगामी बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज दिन बुधवार को मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत सेमरा मे कटान क्षेत्र मे किये जा रहे बोल्डर कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अभियन्ता को उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य को 30 जून तक प्रत्येक दशा मे पूर्ण करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को भी निर्देश दिया कि इस कार्य का समय-समय पर निरीक्षण किया जाय तथा अधोहस्ताक्षरी को कार्य की प्रगति से अवगत कराया जाय। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम. उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

About Post Author