भारत माता के लाल थे प्रीतम सिंह: दिव्येन्दु राय

विकास राय गाजीपुर-आईआईएम लखनऊ के निदेशक रहे पद्मश्री डॉ० प्रीतम सिंह जी का आज 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे देश में दुःख की लहर छा गयी है। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में उनके निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान समाजसेवी दिव्येन्दु राय ने कहा की प्रीतम सिंह जी ने अपना सर्वस्व जीवन देश के लिये समर्पित कर दिया, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अद्वितीय कार्य किया। श्री सिंह आईआईएम बेंगलुरु में प्रोफेसर एवं आईआईएम लखनऊ के निदेशक भी रहे एवं वर्तमान समय में शिक्षा के प्रसार के लिये भारत सरकार द्वारा बनायी गयी सलाहकार समिति के चेयरमैन भी थे।
दिव्येन्दु राय ने कहा कि पूर्वांचल के मिर्जापुर जनपद के कछवां जैसे गॉव से चलकर इतनी ऊँचाई पर पहुँचना एवं अपना जीवन देश की बेहतरी और तरक्की के लिये लगा देना बहुत बड़ी बात है। आदरणीय प्रीतम सिंह जी के इस योगदान को पूरा देश सदैव याद रखेगा। इस दौरान देव, सौरभ, आशुतोष समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author