प्रबोधिनी फाउण्डेशन का संकल्प
“स्वस्थ काशी – मस्त काशी “

विकास राय वाराणसी-“स्वस्थ काशी- मस्त काशी” के नारे के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रतिरोधक क्षमता( इम्यूनटी) बढ़ाने में उपयोगी औषधी आधारित दस लाख पौधों को पर्यावरण दिवस से प्रारम्भ कर तीन माह के अन्दर वाराणसी में नि:शुल्क लगायेगी प्रबोधिनी फाउण्डेशन ।

औषधी आधारित 5 लाख गिलोय, 1लाख पारिजात, 1 लाख नीम, 1लाख आंवला, 1 लाख सैजन एवं 1 लाख तुलसी का पौधा बनारस में नि:शुल्क लगायेगी प्रबोधिनी फाउण्डेशन ।

आज दिनांक 4 जून को प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड भारत सरकार के निदेशक प्रोफेसर गुरू प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आवास पर हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि “स्वस्थ काशी – मस्त काशी” के नारे के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनटी) बढ़ाने में सबसे उपयोगी एवं पर्यावरण संतुलन में उपयोगी औषधी आधारित दस लाख पौधों को संरक्षण के संकल्प के साथ नि:शुल्क बनारस में लगायेगी प्रबोधिनी फाउण्डेशन । प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लोगों को निरोग रखने में सबसे उपयोगी औषधी आधारित गिलोय के 5 लाख , 1 लाख नीम,1 लाख पारिजात, 1 लाख आंवला, 1 लाख सैजन एवं 1 लाख तुलसी का वृक्ष बनारस में नि:शुल्क लगायेगी प्रबोधिनी फाउण्डेशन जिसका शुभारंभ पर्यावरण दिवस 5 जून से भारत माता मन्दिर सिगरा से सुबह 11 बजे होगा , जो तीन माह 5 सितम्बर तक चलेगा । विनय राय ने कहा कि उक्त औषधि आधारित पौधों का महत्व वेदों एवं पुराणों में विस्तृत बताया गया है लेकिन पाश्चात्य सभ्यता ने कहीं न कही भारत की वैज्ञानिक शोध कर बनायी गयी समृद्ध परम्पराओं का हनन कर दिया , आज हमें वही उपयोगी औषधियों के प्रति जागरूकता फैलाकर एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण करना है जिसका माडल काशी बनेगी, ज्ञातव्य हो कि प्रबोधिनी फाउण्डेशन विगत 71 दिनों से कोरोना संक्रमण में संकटग्रस्त काशी में सब्जी की खेती करने वाले किसानों एवं असहायो की अनवरत सेवा कार्य कर रही है, अब औषधी आधारित पौधों के बढावे हेतु एक बड़ा बेड़ा एवं संकल्प प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने लिया है । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड के निदेशक प्रोफेसर गुरू प्रसाद सिंह, संचालन प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” सहित सीए मृत्युन्जय महादेव ,डा.संजय सिंह गौतम एवं वेदान्त राय प्रमुख रूप से शामिल थे, बैठक सरकार की गाईड लाईन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर किया गया।

About Post Author