करईल क्षेत्र के किसानों ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से की मुलाकात

विकास राय-गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करइल क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधिमंडल डा. रामकुमार के नेतृत्व में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से अलावलपुर स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज में मिला।प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य इस क्षेत्र के सब्जी उत्पाद को विदेशों तक अधिक से अधिक पहुंचाने व युवाओं को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक लाने से संबंधित था।कृषि मंत्री ने करीमुद्दीनपुर निवासी पंकज राय के ऑर्गेनिक उत्पादों की काफी प्रशंसा की।उन्होंने इसमें होने वाली कठिनाइयों को दूर करने का आश्वासन दिया और भविष्य में इस क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने की भी बात की।करीमुद्दीनपुर निवासी युवा प्रगतिशील किसान पंकज राय ने अपने आर्गेनिक फार्म हाउस की लौकी एवं खीरा मंत्री सूर्य प्रताप शाही को भेंट किया।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को प्रदर्शन में दिए गये बीज को शिघ्र किसानों तक पहुंचाने का निर्देश
दिया। इसके अतिरिक्त उन्नत
धान के बीज देने व मक्के बीज का
प्रदर्शन किसानों को देने की बात
कही। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुहम्मदाबाद का यह क्षेत्र काफी उपजाऊ है अभीइस क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र के उन्नत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा की पातालगंगा मंडी का निरीक्षण कर समस्याओंको भी दूर करने का निश्चित रूप से प्रयास करेंगे।
