बलियां रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की उपस्थिति में लहरा रहा है फटा हुवा राष्ट्रीय ध्वज

बलियां रेलवे स्टेशन पर शान से लहरा रहा है फटा राष्ट्रीय ध्वज

विकास राय-बलिया के मॉडल रेलवे स्टेशन पर फहरा रहे इस तिरंगे को जरा गौर से देखिये , यह झंडा पूरी तरह से फट चुका है फिर भी जिम्मेदारों की नजर अब तक नही पड़ी है । यह आलम तब है जब रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले श्रमिको को रिसीव करने के लिये जिला प्रशासन का पूरा अमला स्टेशन पर ही मौजूद रह रहा है ।
इस संबंध में जब इसके लिये जिम्मेदार एईएन बलिया से संपर्क करने की कोशिश मोबाइल से की गई तो उनका मोबाइल नॉट रिचेवल मिला ।
इस संबंध में जब नगर मजिस्ट्रेट राजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बात मेरे संज्ञान में आयी है, मैं इसको तत्काल रेलवे के अधिकारियों को बता रहा हूँ और इसको बदलने का आदेश दे रहा हूँ ।

About Post Author