कोरोना योद्धा के रुप में पुलिस एवं पत्रकार बंधु सम्मानित किये गये
विकास राय-गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर एवं
सरज़ू राय मेमोरीयल डिग्री कॉलेज , गाँधीनगर में कोरोना योद्धा के रूप में
पुलिस.पत्रकार बंधु एवं अन्य को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।






डिग्री कॉलेज में बने क्वारेंटीन सेंटर के ज़िला स्तरीय नोडल अधिकारी सुरेश वर्मा ( अपर मुख्याधिकारी ,ज़िला पंचायत , ग़ाज़ीपुर ) की उपस्थिति में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह.एस आई पवन सिंह.पत्रकार आशुतोष राय.यशवंत सिंह.चन्दन शर्मा.कृष्ण कुमार मिश्रा. एवं अन्य स्टाफ़ तथा ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों को गमछा , मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर से सम्मानित किया गया।डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर एवं सरजू राय मेमोरियल डीग्री कालेज गांधी नगर के संस्थापक अरबिन्द राय की शादी की 34 वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में सभी को मिष्ठान एवं बिस्किट का वितरण किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने अरबिन्द राय एवं श्रीमती गीता राय को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।.इस मौके पर दिवाकर पाण्डेय. विनोद शर्मा. शिव जी राय.ज्ञानजी राय.ओमप्रकाश.सोनू.
रमाशंकर. मंगला यादव.रामविलास. संतोष.लाखन.तिवारी जी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।