प्रमुख समाजसेवी एवं सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधी नगर के संस्थापक अरबिन्द राय के शादी की 34 वी वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बरसात
गाजीपुर जनपद के कर्ण की उपाधी से अलंकृत है अरबिन्द राय
डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर एवं सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज के हैं संस्थापक

हर सामाजिक कार्य में बढ चढ कर सहयोग एवं हर जरूरत मंद की आप मदद करते हैं
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के लट्ठूडीह निवासी अरबिन्द राय अभियंता एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमती गीता राय की शादी की 34 वी वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया।सर्वप्रथम माता शारदा देवी ने पुत्र अरविन्द राय एवं पुत्र बधु श्रीमती गीता राय को अपना स्नेहाशीष प्रदान किया उसके पश्चात नरेन्द्र कुमार राय अवकाश प्राप्त आर टी ओ.राजेश राय पप्पू प्रबंधक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. सन्तोष राय.हर्ष राय.हिमांशु राय.पौरूष राय.समेत सभी परिजनों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।अरबिन्द राय अपने कर्म के बल पर गाजीपुर में किसी परिचय के मोहताज नहीं है।हर सामाजिक कार्य में आप बढ चढ कर सहयोग करते है।आपके दरवाजे पर सहयोग की उम्मीद से गया हर ब्यक्ति सम्मान के साथ निश्चित रूप से सहयोग पाता है।लोग दानशीलता में आपको गाजीपुर का कर्ण कहते हैं।

अरबिन्द राय के शादी की 34 वी वर्षगांठ के अवसर पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव राजीव राय. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह.पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा.डाक्टर विरेन्द्र यादव विधायक जंगीपुर.पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह.पूर्व मंत्री विजय मिश्रा.पूर्व सांसद भरत सिंह.राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर.बलियां सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त.रामधारी सिंह यादव सपाजिलाध्यक्ष गाजीपुर.डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर.मनोज राय भाजपा नेता.

श्याम बहादुर राय.रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिलासहकारी बैंक गाजीपुर.ब्रजभूषण राय चुन्ना.डा दिनेश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य. नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य. फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर. फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर. सत्यदेव राय प्रधानाचार्य किसान मजदूर इण्टर कालेज गणपति नगर.सत्यदेव पाण्डेय प्रधानाचार्य झारखण्डेय महादेव राष्ट्रीय इण्टर कालेज शेर करीमुद्दीनपुर.

अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द गाजीपुर. डाक्टर मसूद अहमद निदेशक ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर.दिनेश राय गुड्डू. टुनटुन राय.श्रीकान्त यादव अध्यक्ष जनजागृति फाउण्डेशन लखनऊ. हैदर अली खान टाईगर अध्यक्ष अखिल भारतिय पठान महासभा.ओंकार नाथ राय.विनोद राय गुड्डू.विरेन्द्र राय भाजपा नेता.हिमांशु राय प्रधान करकटपुर. देवेन्द्र सिंह देवा.विपिन विहारी सिंह टुनटुन समेत ढेर सारे लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।@विकास राय
