सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन
सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया गया।योग का कार्यक्रम गाजीपुर जिले के सुप्रसिद्ध एवं अनुभवी योगा प्रशिक्षक बृजमोहन के द्वारा प्रारंभ किया गया । उनके साथ अन्य प्रशिक्षक सुभाष सिंह एवं समर प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। उनके द्वारा कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, मक्रासन, अर्ध-चक्रासन, वज्रासन आदि बड़ी रोचकता के साथ करवाया गया एवं योगा से व्यक्तिगत स्वास्थ्य लाभ से लेकर विश्वशांति तक के फायदों को बताया गया ।
इस महान कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक गण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण, छात्र एवं छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी एवं सभी प्रधानाचार्य गण ने तीनों प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र प्रदान कर कार्यक्रम को जीवंत कर दिया।